CPCT Typing Test

Type as accurately as possible. The test will auto-submit in 20 seconds.

चीन के प्रधानमंत्री के भारत दौरे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस दौरान उनके गुजरने वाले रास्तों पर आम जनता और वाहनों की आवाजाही पर दो दिन प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था और यातायात की दृष्टि से पुलिस ने आम जनता और वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं।दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सरदार पटेल मार्ग को 19 जनवरी से 21 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इसके लिए वाहन चालक रंग रोड और अन्य वैकल्पिक सड़कों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान वैकल्पिक मार्ग का पालन करें।चीन के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने और नियंत्रण रेखा पर छोटे-मोटे टकरावों को टालने के लिए नए समझौते पर सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है।



📊 Typing Stats

You are viewing: Typing Test

Keystrokes Count: 0

Error Count: 0

Backspace Count: 0

Total Word Count: 149

Typed Word Count: 0

Pending Word Count: 149

Loading...
Loading...